सोल । डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) के शीर्ष नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) रूस पहुंचे।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग (South Korean media) कल दोपहर राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) से रूस के लिए रवाना हुए। सोमवार को दक्षिण कोरियाई मीडिया ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से ख़बर दी थी कि किम जिस बख्तरबंद ट्रेन (Armored train)का इस्तेमाल विदेशी दौरों के लिए करते हैं, वह प्योंगयांग (Pyongyang) से रवाना हो चुकी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाक़ात करेंगे और किम की बैठक मंगलवार को हो सकती है. क्रेमलिन ने भी पुष्टि की है कि किम आने वाले दिनों में रूस की यात्रा करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाक़ात करेंगे। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उनकी नजर इस मुलाकात पर रहेगी।
वो नॉर्थ कोरिया से अपील करते हैं कि वो रूस को किसी भी तरह के हथियार न दें। किम जोंग उन (Kim Jong Un) की प्राइवेट ट्रेन में उनके साथ डिफेंस मिनिस्टर, फॉरेन मिनिस्टर और स्पेस टेक्नॉलोजी के इंचार्ज हैं। कोरिया की सेना के मार्शल री प्योंग चोल, पाक जोंग चोन और किम म्योक सिक भी ट्रेन पर तानाशाह के साथ मौजूद हैं।
नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन अपनी निजी ट्रेन से रूस पहुंच गए हैं। आज वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करेंगे। किम अपने साथ न्यूक्लियर हथियार और वॉर के लिए बनने वाले सामानों के कारखानों को संभालने वाले शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ रूस पहुंचे हैं, जिससे पश्चिमी देशों समेत पूरी दुनिया टेंशन में है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की बातचीत द्विपक्षीय संबंधों पर केंद्रित होगी। बड़ी बात यह है कि दोनों देश ऐसे वक्त अपने सहयोग का विस्तार कर रहे हैं, जब अमेरिका के साथ टकराव गहरा रहा है।