
Arif murder case,Shah Times
उधम सिंह नगर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ओर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने की प्रेसवार्ता
जसपुर। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली से है जंहा लगभग 7 दिन पूर्व हुई आरिफ की हत्या का आज जसपुर कोतवाली परिसर में एस पी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने खुलासा किया।
आपको बता दे कि लगभग 7 दिन पूर्व जसपुर आवास विकास कालोनी के पीछे खेतो में पुलिस को आरिफ का शत विक्षत शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी थी ।
जिसमे आज मामले का खुलासा करते हुए हुए एस पी क्राइम उधम सिंह नगर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ओर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी जिसमे कार्यवाही करते हुए शव की शिनाख्त की गई थी इस पूरे मामले के खुलासे के लिए एस एस पी उधम सिंह नगर के निर्देशों में दस टीमो का गठन किया गया था जिसमे मेहनत के बाद रोहताश कुमार आई टी थाना काशीपुर का निवासी है इसे गिरफ्तार किया है और इसके पास मृतक का सामान भी बरामद किया है।
मृतक और अभियुक्त पहले से एक दूसरे को नही जानते थे उसी दिन रात में ये दोनों एक दूसरे से मिले थे ओर इसके बाद मृतक द्वारा आरोपी से अनैतिक सम्बन्धो की मांग की गई जिसका विरोध आरोपी द्वारा किया गया जिसमें इन दोनों के बीच विवाद हुआ मारपीट हुई जिसमें आरोपी द्वारा मृतक की हत्या की गई जिसे आज न्यायालय पेश किया जा रहा है वंही सभी टीम वधाई की पात्र है ओर साथ ही एस एस पी उधम सिंह नगर द्वारा टीम को 2500 रुपए का इनाम की घोषणा की गई है ।
Jaspur, Udham Singh, Jaspur Kotwali, Arif murder case,SP Crime Chandrashekhar Ghodke