
असम में अपना आर्टिस्ट के जरिये टैलेंट की खोज
लामडिंग ।असम तथा नॉर्ट ईस्ट के अंदरुनी इलाकों में से छुपा हुआ उम्दा कलाकारों को खोज निकालने के लिए असम के कुछ नौजवानों ने एक बेहतरीन कोशिश शुरू की।
अपना आर्टिस्ट नाम से एक मंच लेकर आए खास उन कलाकारों के लिये जिनको कभी अपना कला प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है। असम के लामडिंग से ताल्लुक रखने वाले राजू सरमा और उनके टीम नार्थ ईस्ट में छुपा हुआ टैलेंट की खोज पर निकले।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कलाकार ऑनलाइन आवेदन कर अपना आर्टिस्ट से जोड़ सकते हैं।राजू सरमा ने बताया कि अपना आर्टिस्ट के मंच पर आने वाले 30 और 31 मार्च को सारे पार्टिसिपेट अपना कला का प्रदर्शन करेंगे। कुल 9 केटेगरी होंगे और सभी कैटेगरी में से विजेता घोषित करने वाले कलाकार को ” इंडियाज़ मोस्ट टेलेंटेड आइकॉन” का खिताब दिया जाएगा।