
Mission Har Ghar Mowgli
Report by – Mukesh rawat
सहजन के पौधा एक सुपरफूड के तौर पर जाना जाता है :मेधावी
हमारी एकमात्र यही कोशिश है की कैसे लोगो को प्रधानमंत्री के मिशन लाईफ सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर अर्थ के साथ जोड़ा जाए।
थत्यूड़। भद्रीगाड रेंज के अंतर्गत उत्तराखंड के हरियाली पर्व के साथ साथ एक और अनोखी पहल को घर घर तक पहुंचाया जा रहा है “मिशन हर घर मोगली” इस मिशन के साथ नैनबाग क्षेत्र में फलदार और औषधीय पौधों का वितरण प्रवीण बंसल के द्वारा दान किए गए हजारों पौधों से किया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति का कहना है की इस मुहिम के अंतर्गत कटहल, आम , अमरूद, सहजन , नींबू आदि के पौधों का वितरण किया जा रहा हैं।
सहजन के पौधा एक सुपरफूड के तौर पर जाना जाता है जोकि हम पहली बार क्षेत्र में लोगो के माध्यम से लगवा रहे है। बहुत कम लोगों को ये पता है कि मोरिंगा सेहत के लिए और भी कई तरीकों से फायदेमंद होता है. मोरिंगा का इस्तेमाल एक औषधि के रूप में भी किया जाता है। हमारी एकमात्र यही कोशिश है की कैसे लोगो को प्रधानमंत्री के मिशन लाईफ सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर अर्थ के साथ जोड़ा जाए।
वैसे भी 2023 ईयर ऑफ मिलेट्स के तौर पर मनाया जा रहा है उसी उम्मीद के साथ सहजन का वृक्ष इस क्षेत्र में क्रांति लायेगा। मसूरी वन प्रभाग की एक मात्र कोशिश है के जन जन को जागरूक कर पेड़ लगाएं और उस पेड़ को बचाकर वृक्ष बनाएं।