
डीएम प्रेरणा शर्मा
इन्वेस्ट यूपी के तहत हापुड़ में डेयरी फार्म एवं प्रोसेसिंग यूनिट की रखी गई आधारशिला
हापुड़ जनपद बन रहा है निवेशकों की पहली पसंद- शैलेंद्र सिंह, उपायुक्त (उद्योग)
हापुड़। जनपद हापुड़ (Hapur) के जरौठी रोड (Jarauthi Road) पर डीएम प्रेरणा शर्मा (DM Prerna Sharma) ने ‘गोधाम’ डेयरी फार्म एवं प्रोसेसिंग यूनिट (Godham Dairy Farm and Processing Unit) का शिलान्यास किया। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह (Shailendra Singh) भी मौजूद रहे। गोधाम की फाउंडर डायरेक्टर निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) ने स्मृति चिन्ह और पटका पहनाकर डीएम और उपायुक्त उद्योग को सम्मानित भी किया।
डीएम प्रेरणा शर्मा (DM Prerna Sharma) ने निहारिका तिवारी को यूनिट खोलने के लिए जनपद हापुड़ को चुनने के लिए बधाई दी और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिलाने का आश्वासन भी दिया। उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह एक अनूठी डेयरी परियोजना है जिसमें फार्म और प्रोसेसिंग यूनिट (Farm and Processing Unit) साथ साथ रहेंगी।
उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है और गोवंशों के लिए उनका प्रेम जगजाहिर है, निवेशकों को प्रदेश में आकर्षित करने के लिए और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने व प्रशासनिक मंजूरियों को सुगम कराने के साथ-साथ सरकार हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गोधाम की फाउंडर डायरेक्टर निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) ने कहा कि यह परियोजना महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण भी है जहं शुरुआत से लेकर आखिर तक महिलाएं पूरी प्रकिया में शामिल रहेंगी। इसके जरिए आसपास के क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह एक नए युग की शुरुआत होगी जिसमें सभी उत्पाद जैविक होंगे और वैदिक प्रोद्योगिकी के माध्यम से उत्पादित किए जाएंगे। निहारिका तिवारी ने डेयरी टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है और वो अपने विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा रही हैं।
इस अवसर पर आशा तिवारी, तनुज मिश्रा, दिनेश शर्मा, कृष्ण कन्हैया मित्तल, आयुष गर्ग, स्वाति, सुशील मित्तल, सुरेंद्र सिंह, अभिषेक गोयल, जकरिया मनसबी, राहुल शर्मा, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, महेश सैनी, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।