रिपोर्ट : नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। अक्सर देखने में आया है कि होलिका दहन (Holika Dahan) या लोहड़ी उत्सव (Lohri festival) जैसे कार्यक्रमों के लिए अग्नि दहन की जाती है जिससे तार कॉल से बनी सड़कों को अधिक नुकसान पहुंच रहा है। तारकोल युक्त सड़कों को आग से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति ने जिले के लोगों को जागरूक करने की मुहिम छेड़ी है। उन्होंने सभी पंजाबियों से अपील की है कि वह लोहड़ी के उत्सव को मानते वक्त यह विशेष ध्यान रखें कि तारकोल की सड़कों पर लोहड़ी न जलाएं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
दरअसल अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों को सुरक्षित रखने का दायित्व नागरिकों का भी है।कोई भी सड़क 5 वर्ष से पहले दोबारा नहीं बनती सरकार का कार्य सड़क बनाना है तो उसे अपने स्तर पर सुरक्षित रखना नागरिकों की जिम्मेदारी भी है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए अपने क्षेत्र की सड़कों का स्वयं ध्यान रखें साथ ही आने वाले समय में जब होलिका दहन (Holika Dahan) के लिए स्थान का चयन करना हो तो भी तारकोल की सड़क का चयन न किया जाए।
समर्पित युवा संगठन (Dedicated youth organization) से जुड़े सभासद अमित पटपटिया (Amit Patpatia) ने सभी को लोहड़ी (Lohri) की बधाइयां देते हुए कहां की गत वर्षों में ऐसी ही तारकोल की सड़कों को अग्नि दहन से नुकसान हुआ था , इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि अपने अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए लोहड़ी जलाने के लिए ऐसे स्थान का चयन न करें जहां तारकोल की सड़क हो।