चिकित्सालय में नशीला पदार्थ पिलाकर छात्रा को किया था बेहोश, आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार
Report by- Imran Choudhary
देहरादून। चिकित्सालय (hospital) में नशीला पदार्थ(alcoholic substance) पिलाकर थेरेपी चिकित्सा के नाम पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर चिकित्सक (doctor)ने दुराचार करने का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोपी चिकित्सक(doctor) के विरुद्ध प्रेम नगर (Premnagar) थाने में मुकदमा दर्ज कराया।प्रेम नगर (Premnagar) थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (Petroleum University) की बी टेक (B.tech) की छात्रा ने बताया कि अपने इलाज के लिए महर्षि पतंजलि योग एवं चिकित्सा केन्द्र बिधोली (Maharishi Patanjali Yoga and Medical Center Bidholi) में चिकित्सक डॉ. केपी सिंह के यहां गई थी।
आरोप है की इसी दौरान चिकित्सक (doctor)डॉ. केपी सिंह एवं डॉ. वर्मा थेरेपी चिकित्सा के नाम पर युवती से छेड़खानी कर दुराचार का प्रयास करने लगे।महर्षि पतंजलि योग एवं चिकित्सा केन्द्र बिधोली ((Maharishi Patanjali Yoga and Medical Center Bidholi) के चिकित्सकों ने पहले तो कोल्ड ड्रिंक में एक नशीला पदार्थ पिलाया फिर अपनी हवस को मिटाने के लिए थेरेपी के नाम पर युवती को एक कमरे में ले जाकर चिकित्सकों ने छेड़खानी की।
इस घटना का पता जब युवती के परिजनों को चला तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा प्रदर्शन कर मौके से ही हवस के पुजारी चिकित्सक(Doctor) को पकड़ लिया और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपी चिकित्सक डॉ. केपी सिंह पुत्र विशम्बर सिंह निवासी न्यू मिट्ठी बैरी प्रेमनगर (Premnagar) के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है। वही दूसरा आरोपी चिकित्सक(Doctor) मौके से भाग जाने में सफल रहा।पुलिस फरार आरोपी चिकित्सक(Doctor) की गिरफ्तारी को लेकर कानूनी कार्यवाही में जुटी है । यह मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना रहा है।
शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें