
T20 WorldCup 2024
रुसाउ । कैरेबियाई देश डॉमिनिका (Dominica) तय समय में जरूरी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के हवाला देते हुए टी-20 विश्वकप 2024 (T20 WorldCup 2024) के मैचों की मेजबानी से पीछे हट गया है।
डॉमिनिका सरकार (Dominica Government) के यहां जारी बयान में कहा, “हमें ठेकेदारों से जो समयसीमा मिली थी, उसके अनुसार हम तय समय पर स्टेडियम के निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करा सकते थे। इसलिए हम टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) मैचों की मेजबानी से पीछे हट रहे हैं। यह फैसला सभी लोगों के हित में है। हम क्रिकेट वेस्टइंडीज को धन्यवाद और विश्वकप (World Cup) की मेजबानी के लिए शुभकामना भी देना चाहते हैं।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने भी डॉमिनिका सरकार (Dominica Government) के इस फैसले को स्वीकार किया है और आईसीसी को इसकी जानकारी दी है। टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) के टूर्नामेंट डायरेक्टर फवाज बख्श ने कहा, “जब बड़े पैमाने पर आप कोई टूर्नामेंट आयोजित करते हो तो ऐसी परिस्थितियों का आना अवश्यंभावी है। हमारे पास प्लान बी है और हम उसको लागू करने की प्रयास करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024) का आयोजन चार जून से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies and America) में होना है। डॉमिनिका उन सात कैरेबियाई देशों में से एक जहां विश्वकप मैच होने थे।