Shah Times

Home International डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति: भव्य शपथ समारोह में जुटे...

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति: भव्य शपथ समारोह में जुटे दुनिया के दिग्गज

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली है। शपथ समारोह में कई विदेशी मेहमानों और बड़े उद्योगपतियों की उपस्थिति रहेगी।

 वाशिंगटन , (Shah Times)। डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा और करीब चार दशकों बाद यह समारोह इनडोर आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अमेरिकी संसद के कैपिटल हिल्स के रोटुंडा में होगा। शपथ समारोह में दुनिया के अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष, उद्योगपति और राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी।

शपथ ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा। ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ के दौरान दो बाइबल का उपयोग करेंगे, जिनमें एक उनकी मां द्वारा उपहार स्वरूप दी गई और दूसरी लिंकन बाइबल है। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

इस समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। हालांकि, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया है और उनकी जगह उपराष्ट्रपति हान झेंग शामिल होंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

उद्योग जगत से टेस्ला के एलन मस्क, अमेज़न के जेफ बेजोस, मेटा के मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के टिम कुक और ओपनएआई के सैम अल्टमैन जैसे नामचीन लोग उपस्थित रहेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद वह अपने कार्यकाल की शुरुआत जोरदार तरीके से करेंगे। पहले दिन 100 से अधिक आदेशों पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई गई है।

Donald Trump becomes the 47th President of America: World’s greats gather in grand oath taking ceremony

“शाह टाइम्स वेब स्टोरी: जहां हर कहानी खास है”

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp
77वीं सेना दिवस परेड: रोबोटिक खच्चरों, अग्निवीर महिलाओं के मार्च और बहुत कुछ देखें LosAngeles : खतरनाक सांता एना हवाओं के दरमियान जंगल की आग पर काबू पाने की चुनौती सोनामर्ग टनल मिटा देगी लेह और कश्मीर की दूरियां: मोदी महाकुंभ 2025: आस्था, एकता और सनातन संस्कृति का भव्य संगम मशहूर सेलिब्रिटीज ने वीर पहारिया को ‘Sky Force’ की रिलीज से पहले मुबारकबाद दीं