
रायवाला पुलिस ने 23 पेटी विदेशी शराब का जखीरा किया बरामद
देहरादून, मयूर गुप्ता (Shah Times)। लोकसभा चुनाव में शराब पार्टी प्रत्याशियों को ले जाकर देने और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाने का काम करने वाले प्रत्याशियों तक शराब की खेप पहुंचने से पूर्व रायवाला पुलिस ने शराब माफि़याओं पर अपना चाबुक चलाकर छोटा हाथी में शराब की खेप भरकर ले जा रहे शराब माफि़या को गिरफ्तार कर उसके पास से 23 पेटी विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए थे कि किसी भी सूरत में शराब माफि़या किसी भी पार्टी प्रत्याशी तक शराब का जखीरा न पहुंचने दें और पूर्व में शराब की अवैधा बिक्री करने वाले शराब माफि़याओं की सूची तैयार कर इस बात को पूरी तरह से पुख्ता कर ले कि वह शराब के अवैधा कारोबार में लिप्त है या नहीं। इतना ही नहीं कुछ लोग शराब के अवैधा घंघे में उतरकर मोटी कमाई करने का काम कर रहे है ऐसे शराब माफि़याओं को तस्दीक कर उनके खिलाफ़ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।
चुनाव आयोग के आदेश के बाद इस मर्तबा राज्य की पुलिस ने कई शराब माफि़याओं को पकड़कर उनकों सलाखों के पीछे भेजा और उनके पास से करोड़ों रुपये की अवैधा विदेशी शराब का भंडार बरामद किया। पुलिस की लगातार कार्रवाई को देख शराब माफि़याओं में खलबली मच गयी थी। शराब माफि़याओं ने विदेशी शराब के भंडार को कुछ पार्टी प्रत्याशियों तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन पुलिस की नाकाबंदी और सख्ती के कारण वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।
लेकिन फि़र भी कुछ शराब माफि़या पुलिस की नाकाबंदी को घत्ता बताकर अपने मकसद में कामयाब होने का प्रयास करते नजर आए। इसी क्रम में रायवाला पुलिस और एसओजी देहात ने नये रेलवे अण्डरपास के समीप चैकिंग के दौरान एक छोटा हाथी रोक लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर से पुलिस ने विदेश शराब का जखीरा बरामद किया। छोटा हाथी में मौजूद दो शराब माफि़याओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने
अपने नाम राजीव कुमार पु दर्शनलाल निवासी विष्णुगार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार और राजकुमार वादवा पुत्र स्व- रामलाल वादवा निवासी कृष्ण नगर थाना कनखल हरिद्वार बताएं।
पुलिस अधाीक्षक देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों शराब माफि़याओं के खिलाफ़ पूर्व में भी कई स्थानों पर अवैधा शराब की बिक्री करने के अभियोग पंजीकृत है और उनके संबंधा में जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि रायवाला पुलिस ने छोटा हाथी से 23 पेटी विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है। बाद में दोनाें शराब माफि़याओं को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।