
IMA Dehradun Police Shah Times
आठ जून को देश की सेवा के लिए आईएमए से निकलेंगे युवा अधिकारी
प्रेमनगर और उसके आसपास के क्षेत्र में दून पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान हॉस्टलों में रहने वाले बाहरी क्षेत्रें के लोगों से पुलिस ने की पूछताछ खुफि़या विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को एलर्ट मोड पर रखा
देहरादून, मयूर गुप्ता (शाह टाइम्स ) । आठ जून को प्रेमनगर स्थित सेना को अपना सबकुछ नौछावर करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ आईएमए से युवा अधिकारी बनकर बाहर आने वाले लैफ्टिेनेटों को देख और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों के निशाने पर रहने वाले आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड को देख पुलिस अधिाकारियों ने अभी से अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना प्रारंभ कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों के आदेश पर दून पुलिस ने इंडियन मिल्ट्री एकेडमी के आसपास निवास करने वालों के खिलाफ़ चैकिंग अभियान चलाया है।
इंडियन मिल्ट्री एकेडमी में आठ जून को होने वाली पासिंग आउट परेड को देख खुफि़या विभाग के अधिाकारियों और दून पुलिस अधिाकारियाें के आदेश पर पुलिस ने चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। सूत्र बताते है कि खुफि़या तंत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिाकारियों को अवगत करवाया है कि आठ जून को आईएमए में होने वाली पासिंग आउट परेड पर पूर्व की भांति आतंकी साया मडरा सकता है।
खुफि़या विभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया कि इसके लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तौयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी संगठन जो कि पाकिस्तान में मौजूद उनके आकाओं के इशारे पर वहां से अपने नेटवर्क को मजबूत करने में लगे हुए है और अपने खतरनाक मंसूबों को करने में कही न कही कामयाब हो सकते है।
जब भी आईएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाता है तो पाक समर्थित आतंकवादी संगठनों से परेड के दौरान खतरा बताते हुए खुफि़या विभाग हमेशा से ही एलर्ट मोड पर रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आठ जून को प्रारंभ होने वाली पासिंग आउट परेड को देख खुफि़या विभाग ने पुलिस मुख्यालय और दून पुलिस अधिकारियों को एर्ल्ट किया है कि वह पासिंग आउट परेड से पूर्व आईएमए और उसके समीप के गांव और कस्बों में निवास करने वाले लोगों और वहां पर किराए का मकान लेकर रहने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन करवाए और चैकिंग करें।
खुफि़या विभाग के निर्देश के बाद हरकत में आए दून पुलिस अधिाकारियों ने अपने अधाीनस्थों के साथ गोपनीय बैठक कर आईएमए के समीप चैकिंग अभियान चलाने और संदिग्धाों पर नजर रखने के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आकर निवास करने वालों से पूछताछ करने के निर्देश दिए। वहीं एलआईयू के अधिकारियेां को भी पासिंग आउट परेड से पूर्व सभी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की बात कही।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी और उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मीठीभेड़ी,पुराना पोस्ट ऑफि़स,केहरी गांव के अलावा अन्य स्थानों पर जाकर चैकिंग अभियान चलाया और वहां पर बने आवास और हॉस्टलों की चैकिंग की।
प्रेमनगर पुलिस ने वहां पर निवास करने वाले लोगों के संबंधा में जानकारी एकत्र की और जो व्यक्ति पुलिस द्वारा की जा रही जानकारी के संबंध में जवाब नहीं दे पाया तो उसका पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक अजय सिंह ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में बने करीब 182 आवास और हॉस्टलों की चैकिंग की गई जिसमे से 83 चालान किए गए और पुलिस एक्ट के तहत 17 तो वहीं कुल चालान 81 पुलिस एक्ट के तहत 9 किए गए।
इसके अलावा पासिंग आउट परेड को ध्यान में रखते हुए यातायात को डार्ठवर्ट किया गया है जिसके अनुसार 4 जून को प्रातः 6-30 से लेकर 10 बजे तक, 6 जून को भी वहीं समय रखा गया है और 7 जून को प्रात‘ 4 बजे से लेकर प्रातः 8 बजे तक और पासिंग आउट परेड वाले दिन आठ जून को यातायात प्रातः 7 बजे से लेकर दोपहर 12-30 तक डायवर्ट रहेगा।
आईएमए मुख्यद्वार पर 8 जून तक रहेगा भारी पुलिस बल तैनात सीओ सिटी को सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की दी जाएगी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के हस्ताक्षर युक्त आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया कि इंडियन मिल्ट्री एकेडमी आठ जून को होने वाले पासिंग आउट परेड के दौरान वहां पर परिंदा भी पर न मार सके इस बात को धयान में रखते हुए दून पुलिस अधिकारियों ने आईएमए मुख्यद्वारा पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। इसके तहत वहां पर उपनिरीक्षक स्तर के अधिाकारी के अलावा, सहायक उपनिरीक्षकों, हैडकांस्टेबिलों और कांस्टेबिलों को भारी संख्या में वहां पर 31 मई से आठ जून तक तैनात रहने के आदेश दिए गए है।
तो वहीं यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसको देखते हुए यातायात विभाग से एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर, तीन ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, हैडकांस्टबिल प्रमोटिड और एक दर्जन कांस्टेबिलों को भी पासिंग आउट परेड के दौरान वहां पर तैनात किया गया है और उन्हे आदेश दिए गए कि वह समय से अपने-अपने गणतव्य पर पहुंच जाए। इसके अलावा सभी कोतवाली प्रभारी निरीक्षकों और थानाधयक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह समस्त पुलिस बल को निर्धाारित तिथि को आईएमए के मुख्यद्वार पर क्षेत्रधिकारी नगर और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैंट को समय से पुलिस बल को उपलब्धा करवाएंगे।
एसएसपी के हस्ताक्षर युक्त आदेश में इस बात को भी प्रमुख्ता के साथ उतागर किया गया कि सीओ सिटी द्वारा उक्त पुलिस बल को उनके दायित्वों के संबंध में पूरी तरह से भलि-भांती जानकारी दी जाएगी। वहीं अपने आदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि परेड और उससे पूर्व होने वाली रिहर्सल के समस्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीओ सिटी की होगी। आदेश में इस बात को भी प्राथमिकता दी गई कि पीओपी के दौरान तैनात रहने वाला पुलिस बल साफ़ और सुथरी वर्दी और उच कोटि के टर्न आउट में वहां पर मौजूद रहेंगे।