
शाह टाइम्स संवाददाता
मुजफ्फरनगर । जिला बार संघ चुनाव मे मतदान करने पहुंचे बार काउंसिल ऑफ़ यूपी के पूर्व वाइस चेयरमैन और पूर्व विधायक डॉ शाहनवाज़ राना नें वर्ष 2023 मे सर्वाधिक क्रिमिनल मुक़दमे जीतने वाले एडवोकेट वक़ार अहमद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच शाहनवाज़ राना नें वकार अहमद एडवोकेट के कार्य को काफ़ी सराहा और युवा अधिवक्ताओं को वक़ार अहमद एडवोकेट से क्रिमिनल स्टडी सीखने के लिए कहा और उनसे प्रेरणा लेने की बात भी कही।
इस मौके पर शाहनवाज़ राना नें कहा की अधिवक्ता भाइयों को लेटेस्ट कानूनों और रूलिंग्स से हमेशा अपडेट रहना चाहिए। श्री राना अपने अधिवक्ता साथियो के साथ असद ज़मा एडवोकेट के नवनिर्मित चैम्बर पर भी पहुंचे।वरिष्ठ अधिवक्ता वक़ार अहमद के सम्मान को सभी साथी अधिवक्ताओं नें सराहा।
शाहनवाज़ राना के साथ मुख्य रूप से सीनियर एड इनाम इलाही त्यागी, राजबल राणा, मुर्तज़ा राणा, आफताब केसर, सादिक राणा, जावेद क़मर, हाजी मुनववर हुसैन, अली मेहंदी, मन्नान बालियान, शोराब राणा, नौशाद अहमद, दानिश एडवोकेट आदि मौजूद रहें।
Former Vice Chairman of Bar Council of UP , former MLA, Dr. Shahnawaz Rana ,District Bar Association elections ,