डॉ विनय देवलाल होंगे उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित

देहरादून। डिस्कवर उत्तराखंड सर्वे टीम (Uttarakhand Survey Team on Disk) द्वारा डॉ विनय देवलाल (Dr Vinay Devlal) का चयन उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान हेतु किया गया है।

डॉ विनय देवलाल (Dr Vinay Devlal) वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार (Government College Kanghati Kotdwar) में प्रभारी वाणिज्य संकाय के रूप में कार्यरत हैं,उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं नवाचार के दृष्टिगत किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

उनके द्वारा राज्य के चार महाविद्यालयों में तथा उत्तराखंड उच्चशिक्षा डीआईएचई (Uttarakhand Higher Education DIHE) एवं समर्थ एचईडी उत्तराखंड (Samarth HED Uttarakhand) के राज्य नोडल अधिकारी के रूप में उत्तराखंड सचिवालय (Uttarakhand Secretariat) में सेवाएं दी हैं।

डॉ विनय देवलाल (Dr Vinay Devlal) महाविद्यालय की विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों के संयोजक तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की लगभग 30 योजनाओं के नोडल अधिकारी व छात्र संघ प्रभारी के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं व वर्तमान में दे रहे हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

डॉ विनय देवलाल (Dr Vinay Devlal) द्वारा उच्च इम्पैक्ट फैक्टर वाले यूजीसी एप्रूव्ड राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में अनेकों महत्वपूर्ण विषयों पर शोधपत्र व पुस्तक प्रकाशित की गई हैं। उनके द्वारा महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेकों नवाचार आधारित कार्य प्रारम्भ किये गये हैं। महाविद्यालय में संयोजक के रूप में सक्रिय कार्य करते हुए आपके द्वारा सम्बद्धता व टू एफ मान्यता दिलवाने के अतिरिक्त नैक ग्रेडिंग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलवाने में संयोजक के रूप में विशेष योगदान दिया तथा महाविद्यालय के विकास व प्रगति में विशेष सक्रीय योगदान दिया है।

डॉ विनय देवलाल (Dr Vinay Devlal) ने देश के उच्च संस्थानो से विभिन्न प्रशासनिक /तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं। अनेको संस्थानों व कैबिनेट मंत्री द्वारा पूर्व में भी राज्य स्तरीय सम्म्मानो से नवाजा गया है। डॉ विनय देवलाल को उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किये जाने पर महाविद्यालय प्राचार्य,स्टाफ व छात्र छात्रों के लिए गौरवान्वित होने का विषय है। यह सम्मान उन्हें डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज की ओर से कोटद्वार में आयोजित किए जा रहे ।

समारोह में 22 अक्टूबर को विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया जाएगा,सम्मान प्राप्ति हेतु चयन किए जाने पर प्राचार्य व समस्त महाविद्यालय परिवार व विद्यार्थियों ने ख़ुशी जताते हुए बधाई दी ।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here