सिलक्यारा टनल में ड्रिलिंग पूरी, आखिरी पाइप एस्केप आगे से तीन फिट हिस्सा हल्का मुड़ ,जिसको काटाने का कार्य जारी
उत्तरकाशी( चिरंजीव सेमवाल)। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन रात दिन लगातार युद्ध स्तर से जारी है । रेस्क्यू टीम को गत बुधवार को ही सफलता मिल गई थी लेकिन अंतिम पाइप एस्केप टनल के आगे का करीब तीन फिट हिस्सा हल्का मुड़ गया था। जिसको काटाने का कार्य लगातार जारी है। उसके बाद सही एलाइनमेंट के आधार पर 800 एमएम का पाइप पुशिंग किया जाना है। जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
सुरंग के बाहर एंबूलेंस भी मौजूद हैं और हर तरह की सेवा-सहायता का इंतजाम किया गया है।
41 बेड का हॉस्पिटल रेडी, एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी
उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल (Uttarkashi to Silkyara Tunnel) में 12 दिन से फंसे 41 मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। टनल के एंट्री पॉइंट से अमेरिकी ऑगर मशीन पूरे 60 मीटर तक ड्रिल कर चुकी है। टनल के अंदर आखिरी 800 mm (करीब 32 इंच) का पाइप डाला जा रहा है।
सूत्रों की माने तो कुछ छणों में चिनूक हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड हवाई अड्डे (Chinyalisaud Airport) पर लैन्ड करेगा। श्रमिकों को एयरलिफ्ट करने की जरूरत पड़ने पर मदद करने के लिए तैयार रहेगा। उधर ऋषिकेश स्थित एम्स (AIIMS Rishikesh) अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा हुआ है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
टनल के बाहर रात भर रहा रेस्क्यू टीम का पहरी पहरा
सिल्क्यारा निर्माणाधीन टनल (Silkyara tunnel under construction) में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), पुलिस सहित अन्य पैरामेडिकल टीम (paramedical team) कड़ाके की ठंड में पूरी रात मोर्चे पर डटे रहे हैं। कड़ाके के ठंड के बीच रेस्क्यू टीम ने आग के सहारे रहे।
सिल्क्यारा के लिए मुख्यमंत्री व अधिकारियों काफिला तैयार
पिछले 12 दिनों से सुरंग में कैद 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन को धार दे रहे हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) बुधवार से उत्तरकाशी (Uttarkashi) में डेरा डाले हुए हैं। मां के आइटीबीपी गेस्ट हाउस में रुके मुख्यमंत्री के लिए पूरी तरह से तैयार है कभी भी उत्तरकाशी (Uttarkashi) के लिए मूव कर सकते हैं।