मिलिट्री एकेडमी पर ड्रोन अटैक 100 की मौत, 240 से ज्यादा जख्मी

हमले के दौरान मिलिट्री एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रही थी

सीरिया। सीरिया (Syria) के होम्स शहर में वाकेय मिलिट्री एकेडमी (Military academy) पर लोकल टाइम के मुताबिक ड्रोन से हमला हुआ है।

वॉर मॉनिटर के हवाले से बताया कि हमले में 100 कैडेट्स की मौत हो गई, जबकि 240 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में 6 बच्चे और 6 महिलाओं समेत 14 आम बाशिंदे भी बताए जा रहे। सेना के का कहना है कि मौतों की तादाद बढ़ सकती है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

एक चश्मदीद ने कहा- दौरान मिलिट्री एकेडमी (Military academy) में ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रही थी। लोग ग्राउंड में चले गए थे और तभी वहां पर धमाका हुआ। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो बम कहां से आया, बस चारों ओर लाशें ही लाशें दिखाई दे रही थीं।

वहीं, सीरिया हकूमत ने इस हमले की पूरी ताकत से जवाब देने की कसम खाई है। सीरियाई सरकारी फोर्सेस (Syrian government forces) ने दिन भर विपक्ष के कब्जे वाले इदलिब इलाके पर बमबारी की।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here