भीषण गर्मी की वजह से स्कूल के बहार खड़ी कार में लगी आग

Oplus_131072

मुजफ्फरनगर के एक प्रमुख शिक्षण संस्था एस डी पब्लिक स्कूल के बाहर खड़ी एक कार में भीषण गर्मी की वजह से आग लग गई तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई

मुजफ्फरनगर,(Shah Times)।भीषण गर्मी में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। चिल चिल्लाती धूप में लू के थपेड़ों से बचने के लिए नागरिक ही नहीं जीव जंतु भी दिन के समय निकालने से बच रहे है।

ऐसे में जब पारा 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है तो दिन में बजारों की रौनक पर भी ब्रेक लग गया है। आसमान से ही आग नहीं बरस रही बल्कि सड़के भी झूंलसाने वाली गर्मी उगल रही है, ऐसे में आग लगने की बढ़ती घटनाओं से जिला प्रशासन भी चिंतित दिखाई दे रहा है ।

आज मुजफ्फरनगर के एक प्रमुख शिक्षण संस्था एस डी पब्लिक स्कूल के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी।आग बुझाने वाली गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग इतनी तेजी से फैली की पूरी कार ही धू धू करके जल उठी। गौरतलब है कि कल भी एक शिक्षण संस्था के आगे खड़ी स्कूटी में इसी तरह से आग लग गई थी।

मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह धूप में बाहर निकलने से बचे तथा नियमित रूप से पानी का सेवन करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here