मुजफ्फरनगर के एक प्रमुख शिक्षण संस्था एस डी पब्लिक स्कूल के बाहर खड़ी एक कार में भीषण गर्मी की वजह से आग लग गई तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई
मुजफ्फरनगर,(Shah Times)।भीषण गर्मी में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। चिल चिल्लाती धूप में लू के थपेड़ों से बचने के लिए नागरिक ही नहीं जीव जंतु भी दिन के समय निकालने से बच रहे है।
ऐसे में जब पारा 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है तो दिन में बजारों की रौनक पर भी ब्रेक लग गया है। आसमान से ही आग नहीं बरस रही बल्कि सड़के भी झूंलसाने वाली गर्मी उगल रही है, ऐसे में आग लगने की बढ़ती घटनाओं से जिला प्रशासन भी चिंतित दिखाई दे रहा है ।
आज मुजफ्फरनगर के एक प्रमुख शिक्षण संस्था एस डी पब्लिक स्कूल के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी।आग बुझाने वाली गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग इतनी तेजी से फैली की पूरी कार ही धू धू करके जल उठी। गौरतलब है कि कल भी एक शिक्षण संस्था के आगे खड़ी स्कूटी में इसी तरह से आग लग गई थी।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह धूप में बाहर निकलने से बचे तथा नियमित रूप से पानी का सेवन करते रहे।