
रूस के उस्त-कामचत्स्क स्टारी के पूर्वी हिस्से में और म्यांमार के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए
मास्को । रूस (Russia) के उस्त-कामचत्स्क स्टारी के पूर्वी हिस्से में और म्यांमार (Myanmar) के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप (Earthquake) के मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए। रूस (Russia) के उस्त-कामचत्स्क स्टारी के पूर्वी हिस्से में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि भूकंप उस्त-कामचत्स्क स्टारी के 263 किलोमीटर पूर्वी हिस्से में सोमवार को (22:51:06 GMT) पर आया। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.3 मापी गयी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
भूकंप (Earthquake) का केंद्र 55.47 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 166.47 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 11.4 किलोमीटर की गहराई पर निर्धारित था।
म्यांमार में भूकंप के झटके
म्यांमार (Myanmar) में उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए
म्यांमार के मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। स्थानीय समयानुसार तड़के 01.58 बजे आये भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गयी। भूकंप (Earthquake) का केंद्र 24.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.78 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सागांग क्षेत्र के पौंगब्यिन शहर के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में जमीन की सतह से 58 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप (Earthquake) से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।