
ED Jet Airway Naresh Goyal Shah Times
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली एजेन्सी ईडी ने जांच के सिलसिले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गाेयल और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर तलाशी ली थी
मुंबई l प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने जेट एयरवेज ( jet airways) के संस्थापक नरेश गाेयल (naresh goel ) को धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत शुक्रवार रात अरेस्ट कर लिया।
अधिकारियों ने कहा कि गोयल पर कैनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करके अपराध के धन का शोधन करने आरोप है। गोयल को ईडी के अधिकारियों ने मामले की जांच के सिलसिले में यहां अपने आफिस में बुलाया था। गोयल से लम्बी पूछताछ के बाद रात में उन्हें धन शाेधन निवारक अधिनियम के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया ।
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली एजेन्सी ईडी ने जांच के सिलसिले में गाेयल और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर इसी साल 19 जुलाई को तलाशी ली थी । इस कार्रवाई में अधिकारियों की टीमों ने मुंबई और कुछ अन्य स्थानों पर छापे डाले थे ।
Shah Times Muzaffarnagar 2 Sept 23 E-Paper
ईडी ने यह मामला केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा जेट एयरवेज , उसके प्रर्वतक नरेश गोयल उनकी पत्नी तथा जेट एयरवेज के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कैनरा बैंक से धोखाधड़ी के मामले में दर्ज प्राथमिकी केे बाद उससे जुड़े धन के शोधन के पहलु की जांच हाथ में ली है। जेट एयर वेज की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण उसका परिचालन बंद करना पड़ा था। कैनरा बैंक ने शिकायत की थी कि जेट एयर वेज ने उससे कर्ज लेकर हेराफेरी की और उसका बड़ा हिस्सा नहीं चुकाया। बैंक ने जेट एयरवेज के खाते को जुलाई 2021 में एयर लाइन के रिण खातें को बैंक के साथ धोखाधड़ी घोषित कर दिया था।