
AAP Sanjay Singh Shah Times
आज बुधवार सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम संजय सिंह के आवास पर सर्च करने पहुंची है.
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP ) सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार सुबह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड की है।
आज बुधवार सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आम आदमी पार्टी (AAP ) सांसद संजय सिंहके आवास पर सर्च करने पहुंची है. हालांकि, अभी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ये छापेमारी
सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी (AAP ) सांसद संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी दिल्ली शराब नीति से जुड़ी है। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में दो आरोपियों को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी, इसके दो दिन के बाद ईडी ने संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी की है।
रिपोर्ट के इस मामले में जुड़े कुछ अन्य लोगों के ठिकाने पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP ) सांसद संजय सिंह सिंह के स्टाफ के सदस्यों से भी ईडी ने पूछताछ की थी।
काबिले जिक्र है पहले भी आम आदमी पार्टी के तमाम लीडर जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अभी वे बीमारी के चलते सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर हैं.।
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने इसी साल फरवरी में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. सिसोदिया अभी जेल में बंद हैं।
हालांकि, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने नेताओं को कट्टर ईमानदार बताते रहे हैं.।







