
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली । जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम ने राजधानी दिल्ली स्थित झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आवास पर छापेमारी की है। झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के साउथ दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन आवास पर पहुंची ईडी की टीम उनसे जमीन घोटाले में पूछताछ करना चाहती हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सूत्रों की मानें तो जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. उनके आवास के बाहर और अंदर बड़ी तादाद में सिक्योरिटी तैनात की गई हैं। झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से पहले भी पूछताछ हो चुकी है और ईडी ने रांची में आठ घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए थे।
ईडी ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले (Money-laundering case) में पूछताछ के लिए झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को कुछ दिन पहले दसवां समन जारी कर उन्हें 29 या 31 जनवरी को पेश होने को कहा था. ये भी कहा था अगर वह पेश नहीं होंगे तो खुद ईडी की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी। ईडी द्वारा नया समन जारी किए जाने के बाद सोरेन अचानक दिल्ली रवाना हो गए थे।