ईडी ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में तेजस्वी यादव से शुरू की पूछताछ

ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव से शुरू की पूछताछ
ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव से शुरू की पूछताछ

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) से मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में पूछताछ शुरू कर दी ।

‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में ईडी के समन के बाद यादव पूर्वाह्न 11:30 बजे पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे । यादव के ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले ही राजद के विधायक और पूर्व मंत्री समेत बड़ी संख्या में समर्थक ईडी कार्यालय पहुंच गए थे ।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

जैसे ही यादव ईडी कार्यालय पहुंचे, समर्थक उनके पक्ष में नारे लगाने लगे । बहुत मुश्किल से यादव ईडी के कार्यालय के अंदर जा पाए। नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है। आरोप के अनुसार, लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील सरकार के शासनकाल के दौरान रेल मंत्री रहते हुए ग्रुप डी श्रेणी में उम्मीदवारों को दी गई नौकरियों के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूखंडों का निबंधन कराया था । सोमवार को ईडी ने यादव से इस मामले में करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी ।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here