
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ED का शिकंजा, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ED की छापेमारी। शराब घोटाले से जुड़े मामले में 15 स्थानों पर छापे। जानें पूरी खबर।
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ED का शिकंजा, 15 ठिकानों पर छापेमारी
New Delhi, (Shah Times)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जगहों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें चैतन्य बघेल का नाम जांच के दौरान सामने आया था।
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ED लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर हुई इस छापेमारी से मामला और गहरा सकता है। आगे की जांच में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
शराब घोटाले में ED की कार्रवाई जारी
ED इससे पहले भी इस मामले में कई अहम कदम उठा चुकी है। मई 2024 में जांच एजेंसी ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, और अन्य आरोपियों की 205.49 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थीं।
किन-किन आरोपियों की संपत्ति जब्त की गई?
ED की कुर्क की गई संपत्तियों में शामिल हैं:
अनिल टुटेजा – 14 संपत्तियां (₹15.82 करोड़)
अनवर ढेबर – 115 संपत्तियां (₹116.16 करोड़)
विकास अग्रवाल – 3 संपत्तियां (₹1.54 करोड़)
अरविंद सिंह – 33 संपत्तियां (₹12.99 करोड़)
अरुण पति त्रिपाठी – 1 संपत्ति (₹1.35 करोड़)
क्या है ED का आरोप?
ED के अनुसार, 2017 में शराब की खरीद-बिक्री के लिए CSMCL का गठन किया गया था, लेकिन बाद में यह सिंडिकेट के प्रभाव में आ गया। एजेंसी का दावा है कि इस सिंडिकेट ने अवैध शराब की बिक्री से बड़ा कमीशन कमाया और यह रकम अनवर ढेबर के जरिए राजनीतिक फंडिंग में इस्तेमाल की गई।
Chhattisgarh Former CM Bhupesh Baghel’s Son Chaitanya Baghel Raided by ED, 15 Locations Under Investigation