
एशिया से अमेरिका तक कमजोरी, भारतीय बाजार दबाव में
📍 Mumbai ✍️ Asif Khan
एशियाई बाजारों में तेज गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को कमजोर खुले।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स शुरुआती कारोबार में भारी दबाव में नजर आए।
एशियाई बाजारों से नकारात्मक संकेत
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का माहौल बना रहा। एशिया के प्रमुख बाजारों में ट्रेडिंग शुरू होते ही बिकवाली देखने को मिली। जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग और साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स करीब दो फीसदी तक फिसलते नजर आए। इस माहौल का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा और ओपनिंग बेल के साथ ही दबाव साफ दिखा।
सेंसेक्स की कमजोर शुरुआत
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,213 के मुकाबले 85,025 के स्तर पर खुला। शुरुआती कुछ ही मिनटों में इसमें गिरावट बढ़ती चली गई। लगभग दस मिनट के कारोबार के भीतर सेंसेक्स 380 अंकों से ज्यादा टूटकर 84,833 के आसपास पहुंच गया। लार्जकैप शेयरों में व्यापक बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
निफ्टी भी दबाव में
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी कमजोर खुला। यह अपने पिछले बंद 26,027 से नीचे 25,951 पर ओपन हुआ। इसके बाद गिरावट और बढ़ी और निफ्टी 120 अंकों से ज्यादा फिसलकर 25,912 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। बाजार की चौड़ाई नकारात्मक रही और ज्यादातर सेक्टर लाल निशान में दिखे।
एशिया में जारी गिरावट
मंगलवार को एशियाई बाजारों में लगातार दूसरे दिन कमजोरी दर्ज की गई। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था, जो घरेलू बाजार के लिए नकारात्मक संकेत माना गया। जापान का निक्केई 700 अंकों से ज्यादा गिरकर 49,355 के स्तर पर आ गया। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब दो फीसदी टूटकर 25,122 पर ट्रेड करता दिखा। साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 1.80 फीसदी गिरकर 4,024 के आसपास रहा।
अमेरिकी बाजारों से भी दबाव
सिर्फ एशियाई बाजार ही नहीं, बल्कि अमेरिकी शेयर बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में Dow Future करीब 112 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। Dow Jones इंडेक्स 42 अंक टूटकर क्लोज हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स भी हल्की गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ। इन संकेतों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स की धारणा को कमजोर रखा।
लार्जकैप शेयरों में बिकवाली
विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय बाजार में कई बड़े शेयरों पर दबाव रहा। बीएसई लार्जकैप में शामिल 30 में से 27 शेयर रेड जोन में खुले। Axis Bank, Eternal, Infosys, BEL और Tata Steel जैसे शेयर शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। बैंकिंग और आईटी शेयरों में दबाव ज्यादा नजर आया।
मिडकैप और स्मॉलकैप का हाल
मिडकैप कैटेगरी में भी कमजोरी देखने को मिली। Ola Electric, BHEL और KPI Tech जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। स्मॉलकैप सेगमेंट में Taril और Stallion जैसे शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया और ये शेयर तेज गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। बाजार के इस हिस्से में वोलैटिलिटी बनी रही।
गिफ्ट निफ्टी से संकेत
मंगलवार सुबह गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी दर्ज की गई। यह करीब 47 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 26,043.50 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। बाजार से जुड़े जानकारों के अनुसार, गिफ्ट निफ्टी की चाल से घरेलू बाजार की ओपनिंग और शुरुआती रुख का संकेत मिलता है।
कॉरपोरेट अपडेट्स पर नजर
कमजोर बाजार के बीच कुछ चुनिंदा शेयरों में कॉरपोरेट खबरों के चलते हलचल देखी गई। Senores Pharmaceuticals ने अपनर फार्मा की 100 फीसदी शेयर कैपिटल हासिल करने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। Zee Media Corporation के खिलाफ कोलकाता के बारासात में प्री-इंस्टीट्यूशन मीडिएशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। Arvind SmartSpaces ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में एक नया रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट खरीदा है। Ion Exchange India को रेजॉन एनर्जी और INOX सोलर से 205 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं।
निवेशकों की सतर्कता
मौजूदा कारोबारी सत्र में ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर बाजार की नजर बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे माहौल में निवेशकों को बाजार से जुड़ी सूचनाओं पर ध्यान देने और सतर्क रहने की जरूरत होती है।






