जिला बार संघ अध्यक्ष पद पर आठ की दावेदारी

जिला बार संघ अध्यक्ष पद पर आठ की दावेदारी
जिला बार संघ अध्यक्ष पद पर आठ की दावेदारी

वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद पर तीन, कोषाध्यक्ष पद पर ने किया नामांकन

मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (District Bar Association) के वर्ष 2024 की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए कचहरी स्थित फैन्थम हाॅल (Phantom Hall) मे नामांकन पत्रा भरे गए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 8, महासचिव पद के लिए 11, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद पर 6, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष पद पर 8, सहसचिव पद पर 9, वरिष्ठ सदस्य पद पर 11 व कनिष्ठ सदस्य पद के लिए 26 ने नामांकन किये।

चुनाव 22 को व 23 को मतगणना होगी। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association) की 2024 की वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव 22 को होने हैं, जिसके लिए कचहरी परिसर स्थित जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association) के पफैन्थम हाॅल में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्रा भरे गए तथा उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई।

मुख्य चुनाव अधिकारी सैय्यद रौनक अली जैदी एडवोकेट ने बताया कि प्रातः 10.30 बजे से नामांकन पत्रो की बिक्री की गई तथा उसके बाद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रा भरकर जमा किए। कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर 8 प्रत्याशियो ने नामांकन भरे गए, जिनमे अशोक कुमार सिंह, कामरान हसनैन, गुलबीर सिंह वर्मा, नवाब अली चैधरी, प्रमोद त्यागी, राजेश्वर दत्त त्यागी, रामपफल सिंह पुण्डीर, हैदर

मेहंदी जैदी ने अपने नामांकन जमा किए। महासचिव पद पर अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, धर्मेन्द सिंह बालियान, ठाकुर पवन कुमार, प्रदीप कुमार मलिक, प्रवीण कुमार, राजबल सिंह राणा, श्याम सिंह, संजीव कुमार, संजीव गौतम, सुरेन्द्र कुमार मलिक 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार चैहान, पकज त्यागी, सौरन सिंह तीन ने नामांकन भरे। कोषाध्यक्ष पद पर अरूण धारीवाल, उदयपाल, गुलशेर अली, दीपक अरोरा, सनसवीर बालियान, हिमांशु कुमार कौशिक 6 ने नामांकन किये। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 5, उपाध्यक्ष पद पर 8, सहसचिव पद पर 9, वरिष्ठ सदस्य पद पर 11 तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर 26 ने नामांकन पत्रा दाखिल किए।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

दोपहर दो बजे के बाद सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई, जो सही पाए गए। मंगलवार 19 दिसम्बर को नाम वापसी होगी तथा 22 दिसम्बर को वार्षिक कार्यकारिणी के लिए वोट डाले जाएंगे तथा 23 दिसम्बर को मतपत्रों की गिनती की जाएगी। नामांकन के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी सैय्यद रौनक अली जैदी एडवोकेट के साथ चुनाव समिति में अधिवक्तागण मदनलाल अरोरा, आमोद त्यागी, उदयवीर सिंह पोरिया, राजीव शर्मा, तरूण गोयल, दीपक धीमान, धर्मंन्द्र धर्मेन्द्र पुण्डीर, सत्येश्वर तोमर, मनोज सोदाई मौजूद रहे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here