
Rajnath Singh Jitin Pradesh shahtimesnews
स्मृति ईरानी का नाम अभी तक फाइनल नही
Written by Touseef Qureshi
लखनऊ,(Shah Times)। उत्तर प्रदेश के कोटे से 8 केन्द्रीय मंत्री बनेंगे , राजनाथ सिंह तीसरी बार केन्द्रीय मंत्री बनेंगे। जितिन प्रसाद केन्द्रीय मंत्री बनेंगे, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री बनेंगी, आरएलडी जयंत चौधरी केन्द्रीय मंत्री बनेंगे।
कमलेश पासवान और बी एल वर्मा भी मंत्री बनाए जाएंगे, आगरा वाले एसपी बघेल बनाए जाएंगे मंत्री।
राजभूषण निषाद, नित्यानंद राय भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे, लोक जनता पार्टी से चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बनेंगे।
HAM से जीतन राम मांझी भी केंद्रीय मंत्री बनेंगे, जेडीयू से ललन सिंह,रामनाथ ठाकुर बनेंगे मंत्री।
वहीं पिछले 10 सालों मैं मोदी सरकार के दो कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रही स्मृति ईरानी इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना पाई है जिसका कारण अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा द्वारा उनको भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले स्मृति ईरानी महिला बाल विकास मंत्री एवं एचआरडी मिनिस्टर भी रही है कल तक कयास यह लगाया जा रहे थे की स्मृति ईरानी को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी मगर अभी तक उन कायसो पर मोहर लगती नही दिखाई दी है क्योंकि अभी तक जो नाम चर्चा में आ रहे है उनमें स्मृति ईरानी का नाम शामिल नही है यह तो मोदी की शपथ के बाद ही पता चल पाएगा कि वह मंत्री बनती है या नहीं।