
Muzaffarnagar
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। कुट्टू के आटे से बनाई गई रोटी खाने से एक ही परिवार के आठ लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल मामला ककरौली (Kakrauli) थाना क्षेत्र के गांव ढासरी का है। नवरात्र में रखे गए व्रत खोलने के लिए कुट्टू की पूरी खाने खाने में बनाई गई थी परिजनों के मुताबिक कस्बे की स्थित दुकान से ही कुट्टू का आटा खरीदा गया था जिसकी पूरी खाने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जिनमे जितेन्द्र, बबली पत्नी जितेन्द्र, गोल्डी, स्वेता पत्नी गोल्डी, कान्ति पत्नी धीर सिंह, खुशी पुत्री जितेन्द्र, वंश पुत्र जितेन्द्र, कार्तिक पुत्र गोल्डी निवासीगण ढांसरी थाना ककरौली (Kakrauli) जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) शामिल है। खाना खाने के बाद धीरे-धीरे एक-एक कर परिवार की हालत बिगड़ने लगी तो आसपास में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की और उन्हें जानसठ के वेट अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों के निर्देश पर खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। टीम क्या दिख रही हो का कहना है कि अभी जांच की जा रही है।







