आठ ट्रेनें कैंसल, 33 ट्रेनों के रास्ते बदले गए

North East Express accident

बक्सर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, 30 की हालत गंभीर; पटरी से उतरी थी 21 बोगियां

हाजीपुर । आनंदविहार (Anand Vihar) से कामाख्या तक जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (North-East Express) के पूर्व-मध्य रेलवे (ECR) के पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रघुनाथपुर के पास ट्रेन हादसे में 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, 30 की हालत गंभीर; पटरी से उतरी थी 21 बोगियां राहत और बचाव कार्य जारी है जिसके बाद इस मार्ग से चलने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया वहीं 33 गाड़ियों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरूवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 अक्टूबर को कुल आठ ट्रेनाें का परिचालन रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या-

03230 पटना-पुरी स्पेशल
03247 दानापुर-बेंगलुरु
03225 दानापुर-सिकंदराबाद
13424 अजमेर-भागलपुर
03620 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल
03617 आरा-भभुआ रोड पैसेंजर
03203 पटना-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पैसेंजर
03375 पटना-बक्सर पैसेंजर स्पेशल

कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर काे शुरू हुई डाउन दिशा की 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं

गाड़ी संख्या-

15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-रक्सौल एक्सप्रेस को डीडीयू-सासाराम-आरा के रास्ते,
15945 एलटीटी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-आसनसोल-अंडाल,
20802 मगध एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-पटना, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस को डीडीयू-सासाराम-आरा,
12362 सीएसएमटी-आसनसोल एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-धनबाद
22450 नयी दिल्ली -गुवाहाटी एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-आसनसोल के रास्ते चलाया जा रहा है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह

गाड़ी संख्या-

19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-पटना
15657 नयी दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-किऊल
12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस को डीडीयू-सासाराम-आरा
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-पटना
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को डीडीयू-सासाराम-आरा-पाटलिपुत्र
05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल को डीडीयू-गया-पटना
13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-किऊल
13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस को डीडीयू-गया-पटना के रास्ते गंतव्य की ओर भेजा गया है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here