एक था जोकर का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

30 सितंबर को भोजपुरी सिनेमा पर होगा यश कुमार की फिल्म एक था जोकर का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई । भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के जानेमाने अभिनेता यश कुमार (Yash Kumar) की फिल्म ‘एक था जोकर’ (Ek Tha Joker) का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 30 सितंबर को भोजपुरी सिनेमा Bhojpuri cinema) पर होगा।

एक था जोकर के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं। फिल्म ‘एक था जोकर’ (Ek Tha Joker) का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (World Television Premiere) 30 सितंबर को भोजपुरी सिनेमा Bhojpuri cinema) पर संध्या सात बजे से किया जाएगा। इस फिल्म को दर्शक वापस से एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे से देख सकेंगे।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

फिल्म एक था जोकर के निर्देशक सुजीत वर्मा (Director Sujeet Verma) हैं। ‘एक था जोकर’ (Ek Tha Joker) में यश कुमार (Yash Kumar), स्मृति सिन्हा के साथ विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार राजेश मिश्रा, शेखर मधुर व धरम हिंदुस्तानी हैं। कहानी यश कुमार (Yash Kumar) और पटकथा एवं संवाद एस. के. चौहान का है। कैमरामैन जहांगीर सैय्यद और संकलन गुर्जंट सिंह का है। एक्शन प्रदीप खड़का, नृत्य प्रवीण शेलार और कला अवधेश राय का है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here