
इलेक्ट्रिक साइकिल
नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric bicycle) बनाने वाली पुणे की कंपनी इमोटोराड (Pune company EMotorad ) ने बुधवार को कहा कि उसे पंथेरा ग्रोथ पार्टनर्स (Panthera Growth Partners) और अन्य प्रतिभागियों से 164 करोड़ रुपये का वित्तीय निवेश मिला है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
इमोटोराड कोविड19 महामारी के दौरान चार साथियों द्वारा गठित यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की एक स्टार्टअप है और आज देश विदेश में ईसाइकिल का 400 करोड़ रुपये का करोबार कर रही है।कंपन चीन के विनिर्माताओं को टक्कर दे रही है।
कंपनी के बयान में इसके सह-संस्थापक और सीएफओ सुमेध बट्टेवार (Sumedh Battewar) के हवाले से कहा गया,“ पंथेरा ग्रोथ पार्टनर्स और अन्य प्रतिभागियों से प्राप्त यह पूंजी केवल निवेश नहीं , बल्कि स्वस्थ भविष्य के प्रति हमारे अथक प्रयास की स्वीकृति भी है।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इमोटोराड की स्थापना एक दूसरे के साथी राजीव गंगोपाध्याय, कुणाल गुप्ता, सुमेध बट्टेवार और आदित्य ओझा ने कोरोना महामारी के बीच की थी। उन्होंने कहा कि इसे व्यक्तिगत और पर्यावरण से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी आसन्न संकट को टालने के लिए साझा मिशन के रूप में किया गया था। कंपनी का कहना है कि इसके पीछे उनका लक्ष्य लोगों को स्वस्थ परिवहन सुविधा मुहैया करवाकर व्यक्तिगत जीवनशैली में बदलाव लाना है।