आंधी बारिश से विद्युत आपूर्ति बाधित

बिजली कड़कने से सहम उठे लोग

रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी

मुजफ्फरनगर। सोमवार की सवेरे मौसम ने अचानक करवट बदली तो तापमान में गिरावट आई। तेज आंधी के साथ बारिश से काली घटा छा गई और दिन में अंधेरा होने से सड़कों पर वाहन रेंगने लगे। आंधी के चलते शहर की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। दोपहर बाद तक भी शहर के आधे हिस्से में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई।

सोमवार की सवेरे अचानक मौसम ने मिजाज बदला और तेज हवा के साथ आंधी शुरू हो गई तो लोग सड़कों से अपने घरों की ओर रुख करने लगे। काली घाट के बीच कई बार आसमान से बिजली कड़की तो लोग सहम गए।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

आधा घंटे की बारिश के बाद तापमान में गिरावट (drop in temperature) आई और मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि क्राप कटिंग का सीजन शुरू होने से किसानों के सामने मुश्किलें भी आई। खेतों में फसलों की कटाई चल रही है जिसमे बारिश मुश्किल है डाल सकती है। चिकित्सकों के अनुसार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक गर्मी का सीजन होने से डेंगू (dengue) और मलेरिया जैसी बीमारियां पनप रही थी बारिश होने से ठंड बढ़ने के बाद बीमारियां कम हो जाएंगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here