
पीएम नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 20वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में यह घोषणा की
जकार्ता। भारत ने प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश तिमाेर लेस्ते की राजधानी डिलि में भारतीय दूतावास स्थापित करने की घोषणा की है।
पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में 20वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन (20th India-ASEAN Summit) में यह घोषणा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार यह निर्णय आसियान (Asean) को भारत द्वारा दिए जाने वाले महत्व और तिमोर लेस्ते (Timor Leste) के साथ उसके प्रगाढ़ होते संबंधों का प्रतिबिंब है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शिखर सम्मेलन में तिमाेर लेस्ते (Timor Leste) के प्रधानमंत्री सेनाना गुज़माओ (Cena Guzmao) भी मौजूद थे। पीएम मोदी के इस निर्णय का तिमोर लेस्ते और आसियान सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तिमोर लेस्ते वर्ष 2022 में आसियान में एक पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ था।






