
उत्तर प्रदेश में गुरुवार देर रात आपराधिक घटना की योजना बना रहे तीन अंतरजनपदीय शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई
जालौन । उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) जिले में गुरुवार देर रात आपराधिक घटना की योजना बना रहे तीन अंतरजनपदीय शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद की है। पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनके खिलाफ 24 से अधिक मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जालौन (Jalaun) पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा (Dr. Eeraj Raja) ने आज बताया कि उरई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश उरई कोतवाली (Orai Kotwali) क्षेत्र के राठ डकोर मार्ग (Rath Dakor Marg) पर डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीम ने रात में सघन अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग कार के पास खड़े हुए दिखाई दिए।
उरई कोतवाली पुलिस (Orai Kotwali police) के साथ एसओजी टीम (SOG Team) उन संदिग्ध लोगों के पास पहुंची। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि एक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके अलावा कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस की गोली लगने से बदमाश के नाम वीरेंद्र राजपूत पुत्र स्वर्गीय भेरूलाल राजपूत निवासी ग्राम पारा थाना राठ जिला हमीरपुर और प्रदीप राजपूत पुत्र उदयभान राजपूत निवासी बल्लाय थाना खरेला जिला महोबा है।