
पुलिस दस बजे सूचना मिली कि राधना के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे है।पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।
किठौर,(Shah Times) । सोमवार देर शाम किठौर पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए। बताया कि एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।
बदमाशों के पास से एक तमंचा, खोखा, कारतूस, मोटरसाइकिल, गोंवंश अवशेष सहित उपकरण बरामद किए है।फरार बदमाशों की तलाश हेतु जंगल मे काम्बिंग की गई लेकिन सफलता नही मिली।
इंस्पेक्टर निखिलेश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार शाम लगभग दस बजे सूचना मिली कि राधना के जंगल में कुछ लोग गोकशी कर रहे है।
सूचना पर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दी। खुद को फंसा देख बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर डाली।
इस दौरान पुलिस ने खालिद पुत्र रियाजू, मुन्नर पुत्र फकीरा निवासी राधना को पकड़ लिया। जिसमें खालिद पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, खोखा, मोटरसाइकिल, गोंवंश अवशेष सहित उपकरण बरामद किए है।
बदमाशों में पूछताछ में फरार बदमाशों के नाम अकरम मुकर्रम पुत्रगण यूसुफ, खालिद पुत्र नाजर निवासीगण राधना बताएं।