
ब्रुसेल्स (Shah Times)। यूरोपीयन काउंसिल चीफ चार्ल्स मिशेल ने इजरायल से दक्षिणी गाजा शहर राफा में मिलिट्री ऑपरेशन नहीं चलाने का आग्रह किया और नागरिकों को शहर को असुरक्षित क्षेत्रों में खाली करने के लिए मजबूर करने को अस्वीकार्य बताया। मिशेल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “राफा में फंसे नागरिकों को असुरक्षित क्षेत्रों में निकालने के आदेश अस्वीकार्य हैं। हम इजरायली सरकार से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने और राफा में जमीनी अभियान नहीं चलाने का आग्रह करते हैं।
इजरायली सेना ने सोमवार से मंगलवार की रात में राफा के पूर्वी हिस्सों में एक सैन्य अभियान शुरू किया और मिस्र के साथ राफा क्रॉसिंग के गाजा हिस्से पर नियंत्रण कर लिया। इज़रायली अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास की शेष बटालियनों को खत्म करना है। शुक्रवार को इज़रायली मीडिया ने बताया कि इज़रायल की सैन्य कैबिनेट ने राफ़ा में जमीनी ऑपरेशन के विस्तार को मंजूरी दे दी है।