भाजपा राज में सनातन ध्वज वाहक शंकराचार्य भी सुरक्षित नहीं हैं:अजय राय

Ajay Rai shahtimesnews

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार सनातन धर्म विरोधी है। शंकराचार्य सनातन धर्म के ध्वजवाहक हैं, हमारे पूज्य हैं, उनके साथ इस तरह का आचरण निहायत ही शर्मनाक और हर सनातनी को विचलित करने वाला है

लखनऊ। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी को उनके ही मठ में पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया है। स्वामी जी आज दोपहर 3ः00 बजे मूल विश्वनाथ मंदिर की परिक्रमा एवं ज्ञानवापी जाना चाहते थे।

प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी को वहां जाने से मना किया और धारा 144 लागू होने का हवाला दिया। इस पर स्वामी जी अकेले ही जाने को तैयार थे किन्तु प्रशासन ने हठधर्मिता और निरंकुशता का परिचय देते हुए सोनारपुरा स्थित विद्यामठ में उन्हें नज़रबंद कर दिया।

उक्त प्रकरण पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार सनातन धर्म विरोधी है। शंकराचार्य सनातन धर्म के ध्वजवाहक हैं, हमारे पूज्य हैं, उनके साथ इस तरह का आचरण निहायत ही शर्मनाक और हर सनातनी को विचलित करने वाला है। धर्म की सियासत करने वाली यह मोदी सरकार सिर्फ धार्मिक उन्माद पैदा कर सत्ता में बने रहना चाहती है।

अजय राय ने कहा कि जिस देश और प्रदेश में शंकराचार्य को मंदिर दर्शन और परिक्रमा करने से रोका जा रहा है वह निश्चित ही हर सनातनी का अपमान है। मोदी और योगी सरकार अपने अहंकार में इस कदर चूर है कि वह सनातन में सबसे श्रेष्ठ शंकराचार्य के भी मान और सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here