
जी-20 के सफल आयोजन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
बीना । पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडी’ के कुछ नेताओं की ओर से सनातन धर्म (Sanatana Dharma) पर दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर गठबंधन पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए आज कहा कि देश के हर सनातनी और राष्ट्रप्रेमी को अब सतर्क रहने की जरुरत है और हमें मिल कर संगठन की शक्ति से इनके मंसूबों को नाकाम करना है।
पीएम मोदी यहां लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स (Petrochemical Complex) की आधारशिला रखने आए थे। जी-20 (G20) के सफल आयोजन के बाद पहली बार किसी जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने इस दौरान न केवल जी-20 आयोजन की सफलता के लिए देश के करोड़ों वासियों को इसका श्रेय दिया, बल्कि सनातन धर्म (Sanatana Dharma) पर विपक्षी गठबंधन की ओर से किए जा रहे हमलों काे लेकर गठबंधन को भी जम कर घेरा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri), वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar), प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel), भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे।
अपने लगभग आधे घंटे के संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने करीब 10 मिनट तक सनातन धर्म (Sanatana Dharma) के विरोधियों को घेरा। उन्होंने कहा कि ‘इंडी अलायंस’ (INDIA) का अब तक नेता और नेतृत्व तय नहीं है, लेकिन शायद इस गठबंधन ने मुंबई की अपनी बैठक में अपनी आगे की रणनीति तय कर ली है। इनकी भारत की संस्कृति पर हमला करने की नीति और नीयत है।
उन्होंने कहा कि जिस सनातन ने महात्मा गांधी (Mahatma Gndhi) को प्रेरित किया। महात्मा गांधी ने राम से प्रेरणा पाई, संभवत: इसलिए उनके आखिरी शब्द ‘हे राम’ रहे। महात्मा गांधी (Mahatma Gndhi) ने सनातन से प्रेरित हाेकर ही अस्पृश्यता का अभ्रियान चलाया। ये गठबंधन उसी सनातन को ही समाप्त करना चाहता है।
पीएम ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इन लोगों ने खुल कर सनातन पर हमला बोलना शुरु कर दिया है। अब ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोने-कोने में रहने वाले सनातनी को, इस देश से प्यार करने वाले को और हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटा कर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, पर हमें मिल कर ऐसी ताकतों को रोकना है। संगठन की शक्ति से एकजुटता से उनके मंसूबे नाकाम करने हैं।