
SQAY मार्शल आर्ट में 37वें नेशनल गेम्स 2023 में दिल्ली की टीम का बेहतरीन प्रदर्शन
दिल्ली। स्के मार्शल आर्ट (SQAY Martial Arts) पारंपरिक खेल जिसमें भारत के खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है दिल्ली में स्थित रोहिणी (Rohini) के तितिक्षा पब्लिक स्कूल (Titiksha Public School) में इंटर स्कूल/इंटरक्लब 37 वें नेशनल गेम्स 2023 में स्के मार्शल आर्ट की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस चैंपियनशिप में 9 जिलों के 430 प्रतिभागियों ने भाग लिया और तितिक्षा मार्शल आर्ट्स एकेडमी (Titiksha Martial Arts Academy) के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई सारे सिल्वर व गोल्ड मेडल जीते। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मा भूषण महाबली सतपाल उपस्थित रहे जिन्होंने एकेडमी द्वारा सिखाए जा रहे मार्शल आर्ट की जमकर सराहना की।
मास्टर देवेन्द्र गौड़ () ने छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए उनके प्रदर्शन पर गर्व और संतुष्टि व्यक्त की। इस चैंपियनशिप से चयनित खिलाड़ियों को जयपुर, राजस्थान में होने वाली 24 वीं राष्ट्रीय SQAY मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 24 में टीम दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिलेगा। यह मंच इन एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।