Shah Times

शाह टाइम्स की खबर का हुआ असर, अधिशासी अभियंता अरुण कुमार हुए निलंबित - Shah Times

शाह टाइम्स की खबर का हुआ असर, अधिशासी अभियंता अरुण कुमार हुए निलंबित

मुरादनगर,(साजिद मंसूरी)। शाह टाइम्स द्वारा ‘ऑपरेशन दीमक‘ के जरिए 400 केवी विद्युत उप इसीकेंद्र खंड-प्रथम, मुरादनगर पर हो रही अनियमित्ताओं का भंडाफोड़ किया गया था । खबर का असर यह हुआ कि शुरुआती जांच के बाद शीर्ष प्रबंधन ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिशासी अभियंता अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यूपीपीसीएल शीर्ष प्रबंधन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि अधिशासी अभियंता अरुण कुमार से अब आगे की पूछ-ताछ और अन्य विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि 16 और 17 दिसंबर को शाह टाइम्स के प्रतिनिधि साजिद मंसूरी द्वारा विभाग के चेयरमैन और अन्य कई अधिकारियों को अधिशासी अभियंता अरुण कुमार और खंडीय लेखाकार भरत सिंह द्वारा कैमरे पर रिकॉर्ड हुए कई संदेहास्पद बयान, जो कि सप्लाई ऑर्डर, टेंडर की प्रक्रिया और विभागीय गाड़ी में भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं, और अन्य दस्तावेजों की जानकारी, विभागीय नंबर पर उपलब्ध कराई गई थी। साथ ही एक ऑडियो, जो कि शाह टाइम्स के प्रतिनिधि साजिद मंसूरी के हाथ गैर विभागीय गुप्त सूत्रों के माध्यम से आया था, भी उच्चाधिकारियों को भेजा गया था, जिसमें एक सहायक अभियंता यतेंद्र कुमार विभाग में अलग-अलग अधिकारियों का हिस्सा,’प्रतिशत’ होने की बात कर रहे हैं। सरकारी राजस्व को चाट रहे दीमकों का पर्दाफाश कर शाह टाइम्स की कोशिश जनता के प्रति जवाबदेह, एक पारदर्शी और भ्रष्टाचार रहित व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में भागीदार बनने की है। देखने वाली बात यह है कि इस मामले की जांच में और कौन-कौन से अधिकारी और कर्मचारी इन अनियमितताओं में लिप्त पाए जाते हैं और उन पर क्या कार्यवाही होगी। Shah Times ,Operation Deemak, 400 KV Electricity Sub-centre Section-I, Muradnagar, Ghaziabad,Engineer Arun Kumar suspended, Impact of Shah Times news, Executive Engineer Arun Kumar suspended

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp