अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) मॉडल क्या है आज तक इस पर सही चर्चा नही हो पायी उसी गुजरात (Gujarat) में डायमंड सिटी के नाम से मसहूर सूरत से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। सूरत (Surat) में पालनपुर पाटिया (Palanpur Patiya) इलाके में सामूहिक आत्महत्या एक मामले में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।
प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पी लिया था। इस घटना के खुलासे के बाद हीरा नगरी में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है। इसमें कुछ लोगों को रुपये देने का ब्योरा लिखा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही कि फर्नीचर व्यवसाय में सक्रिय परिवार ने कुछ लोगों को उधार रुपये दिए थे। उनके रुपये नहीं लौटाने पर परिवार के मुखिया ने यह कदम उठाया,पुलिस के अनुसार पालनपुर पाटिया (Palanpur Patiya) इलाके में सिद्धेश्वर अपार्टमेंट के सी-2 बिल्डिंग के जी-1 में रहने वाले मनीष सोलंकी (Manish Solanki) ने परिवार में अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को जहर देने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया। पड़ोस के लोगों का कहना है कि मनीष सोलंकी काफी समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे क्योंकि वह फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े हुए हैं औरउनके पास बड़े ठेके हैं।