Shah Times

मशहूर और मारूफ बॉलीवुड कॉमेडियन जूनियर महमूद नहीं रहे - Shah Times

मशहूर और मारूफ बॉलीवुड कॉमेडियन जूनियर महमूद नहीं रहे

मुंबई। मशहूर और मारूफ कॉमेडियन जूनियर महमूद नहीं रहे । कैंसर से जूझ रहे दिग्गज अभिनेता जूनियर महमूद का कल रात 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।   बॉलीवुड कॉमेडियन ने अपने पांच दशक से ज़्यादा लंबे करियर में 250 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया।  दो हफ्ते पहले पता चला था कि वह स्टेज 4 के कैंसर से लड़ रहे हैं और कल रात उनकी हालत बिगड़ गई।  उनका निधन मुंबई स्थित उनके घर पर हुआ।  जूनियर महमूद नईम सैय्यद का बॉलीवुड नाम था, वह कटी पतंग, मेरा नाम जोकर, परवरिश और दो और दो पांच सहित कई हिट फिल्मों का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘नौनिहाल’ से की, जिसमें संजीव कुमार, अनुभवी अभिनेता बलराज साहनी और इंद्राणी मुखर्जी ने अभिनय किया था।   1967 में रिलीज हुई ‘नौनिहाल’ से लेकर अब तक एक्टर ने अपना नाम जूनियर महमूद ही रखा।  250 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के अलावा, अभिनेता ने कई मराठी फिल्मों का भी निर्माण किया।  हाल ही में कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर ने जूनियर महमूद से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने अभिनेता जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई।  दोनों कलाकारों ने उनसे मुलाकात की.  दिग्गज अभिनेता ने जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर के साथ कई फिल्मों में काम किया। सचिन और जूनियर महमूद ने ‘बचपन’, ‘गीत गाता चल’ और ‘ब्रह्मचारी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया।  फिल्मों के अलावा वह भारत और विदेशों में कई स्टेज शो का हिस्सा रहे। Bollywood comedian, Junior Mehmood ,Jitendra,Sachin, stage 4 Cancer,

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp