
Sushant Singh Rajput shahtimesnews
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड का वह चेहरा हैं जिसे कोई भुला नहीं सकता। सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है।
~ Neelam Saini
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए फैंस और परिजन
मुंबई ,( Shah Times ) । दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज चौथी डेथ एनिवर्सरी है। 34 वर्ष की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत का निधन आज ही के दिन 14 जून 2020 को हुआ था। सुशांत का शव मुंबई के बांद्रा में स्थित फ्लैट में मिला था। सुशांत ने सुसाइड किया या उनकी हत्या हुई ये आज तक एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है।
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड का वह चेहरा हैं जिसे कोई भुला नहीं सकता। सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। उन्होंने सुसाइड किया था या उनकी हत्या की गई थी इस राज को आज भी पूरा देश जानना चाहता है। सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की। फिल्म ‘काय पो छे’, ‘पीके’, ‘एम. एस. धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी’ जैसे फिल्मों से सुशांत सिंह देश में सबके प्रिय बन गए थे।
सुशांत के कैरियर की शुरुआत
साल 1986 में बिहार के पटना में जन्में सुशांत शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी आगे थे, अपने अभिनय के पैशन और सपने के लिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग तक छोड़ दी।
लगभग 2 साल तक हम सबके दिलों पर राज करने वाले सुशांत अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की दुनिया की ओर बढ़ रहा थे। साल 2013 में आई उनकी फिल्म “काई पो चे!” से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया और मानो टीवी जगत का वह सितारा बड़ी स्क्रीन का ऑल टाइम फेवरेट हीरो बन गया। फिर चाहे एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी,डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, से लेकर केदारनाथ और , छिछोरे और फिर चाहे सोनचिड़िया हो, सुशांतसिंह राजपूत देश के बच्चे-बच्चे के फेवरेट हीरों बन गए थे।
अब सुशांत हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें कभी खत्म नहीं हो सकतीं। उनके फैन्स के पास अलग यादें हैं और परिवार के पास ढेर सारे किस्सा का खजाना है। सुशांत की बहन श्वेता ने एक बार एक पॉडकास्ट पर भाई के बचपन का किस्सा सुनाया और बताया कि कितनी मन्नतों के बाद उनका भाई सुशांत पैदा हुआ था। श्वेता ने कहा, ‘मां-पापा का पहला बच्चा एक बेटा ही था। राजपूत फैमिली में बेटे की बहुत अहमियत मानी जाती है। मां को लगता था कि अंतिम क्रिया अगर बेटा करे तो लोगों को स्वर्ग मिलता है।