
मुजफ्फरनगर,नदीम सिद्दीकी(Shah Times)। सिसौली में भारतीय किसान यूनियन की विशेष किसान मासिक पंचायत ने किसानों से अंतरात्मा की आवास पर वोट करने की अपील करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने अपने पत्ते नहीं खोले। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि वर्तमान सरकार के सामने भाकियू ने ही विपक्ष की भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि किसान बदहाल है किसान कर्ज में डूबा हुआ है युवा बेरोजगार है। 2024 लोकसभा चुनाव में जो भी सरकार केंद्र में आए उसे इन विषयों पर गंभीरता से चिंतन करना होगा ताकि किसान का जीवन बच सके और युवाओं का भविष्य बेहतर हो सके।
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अपने 2019 से 2024 तक बहुत बड़ा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी किसानों को संघर्ष के लिए तैयार रहना है। सरकार की गतिविधियां किसानों के प्रति ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि फिलहाल चुनाव का समय है , सबने विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया की एक वोट का ही अधिकार है, भविष्य को देखते हुए किसी एक के हक में समर्थन का फैसला लेना अनुचित है। जिस सरकार का रवैया किसानों के लिए सहयोग का रहता है, जो किसानों की समस्याओं को मिल बैठकर सुलझाने के लिए आतुर रहती है, उन पर नरमाई रखी जाती रही है, लेकिन फिलहाल की सरकार के सामने तो भारतीय किसान यूनियन ने ही विपक्ष की भूमिका निभाई है।
आप लोगों को संगठन का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है आप लोगों के बीच में विरोधी भी हैं आस्तीन के सांप भी हैं, पथरीला एवं कंटरीला रास्ता है ऐसे लोगों से बड़ी सावधानी से बचते हुए और ऐसे रास्तों पर बड़े ध्यान से आगे बढ़ना है। आप लोगों को वर्तमान सरकार का विरोधी कहा जा सकता है लेकिन गद्दार नहीं कहा जा सकता।
आप लोगों को किसी राजनीतिक नेता के जाल में नहीं पहुंचना है और बहुत ध्यान के साथ इस कठिन समय से निकालना है। अगर इस संगठन पर शासन या प्रशासन हावी हो गया तो आप लोगों को बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। आप लोग संघर्षशील व्यक्ति हैं अपने ना कभी जाति देखी ना कभी मजहब और ना ही पार्टी, जब भी जरूरत आन पड़ी आप लोगों ने संघर्ष किया है।
चौधरी टिकैत ने वर्तमान सरकार के साथी बड़े-बड़े व्यापारियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके पास इतना पैसा है कि यह आपकी जमीन खरीद कर आपको ही मजदूरी करने पर बाध्य कर देंगे और आप अपने पशुओं के घास के लिए भी तरसेगे।
पंचायत में गठवाड़ा खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, शामली जिला अध्यक्ष कालेंदर मलिक, सहारनपुर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ,धीरज लाटियान, प्रोफेसर मदनपाल यादव, राजेंद्र सिंह गाजियाबाद एवं किसान चिंतक कमल मित्तल उपस्थित रहे। पंचायत की अध्यक्षता बाबा ब्रहमनाथ और संचालन मास्टर ओमपाल सिंह मलिक ने किया।







