
फातिमा सना शेख
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख (Fatima sana shaikh) का कहना है कि वह फिल्म सैम बहादुर में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी।
देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) बनायी गयी है। इस फिल्म में सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) का किरदार विक्की कौशल निभा रहे है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फातिमा सना शेख फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका में नजर आएंगी। फातिमा सना शेख ने कहा, ‘जब मुझे इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल मिला तो मैं नर्वस थी। मुझे नहीं पता था कि मैं इसे कर भी पाऊंगी या नहीं। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का व्यक्तित्व मेरे लिए बहुत बड़ा था। जब मैंने मेघना को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा रखो। मुझे खुद पर भरोसा नहीं था, लेकिन उन्होंने किया। उन्होंने इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) से जुड़ी सारी शोध सामग्री मुझे दे दी।इस फिल्म में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का लुक लेने के लिए मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे चेहरे की स्वाभाविक चीजों को ही आवश्यकतानुसार ढाला है।
सैम बहादुर (Sam Bahadur) फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।यह फिल्म एक दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।