
दो महीना पूर्व उसे कार्य मे लापरवाही के आरोप मे पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर (Samastipur) नगर थाना क्षेत्र के कंट्रोल रूम मे कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि महिला पुलिसकर्मी 28 वर्षीय अर्चना कुमारी (Archana Kumari) ने बुधवार की देर रात नगर थाना के कंट्रोल रूम में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दो पन्नों का सुसाइड नोट भी घटना स्थल से बरामद किया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस सुसाइड नोट मे मृत महिला सिपाही अर्चना ने अपने पति सिपाही सुमन कुमार (Suman Kumar) के निलंबन पर सवाल उठाते हुए पुलिस पदाधिकारियों पर पति-पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
सूत्रों ने बताया कि सिपाही अर्चना के पति सुमन कुमार (Suman Kumar) समस्तीपुर (Samastipur) जिला पुलिस में सिपाही के पद पर है। पिछले दो महीना पूर्व उसे कार्य मे लापरवाही के आरोप मे पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था। मामले की छानबीन की जा रही है।







