मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) और भोजपुरी (Bhojpuri) सहित कई भाषाओं में सैकड़ों फिल्में कर चुके मशहूर अभिनेता बृजेश त्रिपाठी (Brijesh Tripathi) का मुंबई के कांदिवली (kandivali) में उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे लगभग 72 साल के थे और विगत 46 सालों से फ़िल्म जगत में सक्रिय थे ।
बृजेश त्रिपाठी (Brijesh Tripathi) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (ShahRukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), रजनीकांत (Rajinikanth) सहित तमाम बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था । भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दोनों दौर को काफी नजदीक से देखा और महसूस किया था ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह व खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सहित तमाम लोगों के साथ काम किया था । उनके अचानक यूँ हीं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है । उनके निधन पर फिल्म अभिनेता सह गोरखपुर (gorakhpur) से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) कहते हैं कि बृजेश त्रिपाठी जी (Brijesh Tripathi) के साथ हमने लगभग 100 फिल्में किया था ।
https://www.facebook.com/brijesh.tripathi.1401?mibextid=ZbWKwL
फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला (Sanjay Bhushan Patiala) बृजेश त्रिपाठी (Brijesh Tripathi) के इस असामयिक निधन से काफी दुःखी हैं, वो कहते हैं कि बृजेश त्रिपाठी जी (Brijesh Tripathi) हमारे सबसे खास लोगों में शुमार थे, उन्होंने हमें शुरुआती दिनों से प्रोत्साहित किया था उनका चले जाना भोजपुरी फिल्म जगत से एक युग के चले जाना है । मैं विशेष तौर पर उनके निधन से आहत हूँ । ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को स्वर्ग से सर्वोच्च सम्मान से सुशोभित करें।