
Elvish Yadav FIR:
नोएडा। बिग बॉस विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ़ FIR दर्ज हुई है, यू- ट्यूबलर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर रेव पार्टी में प्रतिबंधित सांपों के जहर का इस्तेमाल और विदेशी लड़कियों के सप्लाई करने का इल्जाम है।
बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की एनजीओ पीएफए के ऑफिसर को खबर मिली थी कि नोएडा के फॉर्म हाउसेज में रेव पार्टी होती है। जिसमें सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस को दी एफआईआर में उन्होंने बिग बॉस विनर यू- ट्यूबलर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ़ FIR दर्ज हुई है, ऑफिसर का कहना था कि उन्हें खबर मिली थी कि बॉस विनर यू- ट्यूबलर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन फॉर्म हाउसेज वीडियो शूट कराते हैं। यहां रेव पार्टी की जाती है जिसके लिए विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता है।
पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस मामले में कई लोगों को पकड़ लिया है। फिलहाल एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुलजिमों के पास से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामद किए गए हैं। इन सापों और जहर का इस्तेमाल पार्टी में नशे के लिए किया गया। अब इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।


