
गजरौला (अमरोहा),चेतन रामकिशन । सेवानिवृत सैन्यकर्मी एवं वरिष्ठ समाजसेवी तेजवीर सिंह अलुना( tejveer singh aluna ) ने गंगा मेला तिगरी (ganga mela tigri ) पर पुलिस (police ) कोतवाली गेट के सामने निशुल्क मेडिकल कैंप(medical camp ) लगाया है।

जहां पर पिछले पांच दिनों से श्रद्धालुओं को निशुल्क दवाइयां वितरण की जा रही हैं, मेले में बहुत सारे पुलिसकर्मी भी जगह जगह पुलिस पोस्ट, पुलिस चौकी पुलिस पिकेट पर तैनात हैं। उन्हें भी स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें हो रही है, इसी के चलते शनिवार व रविवार को समाजसेवी तेजवीर सिंह अलुना ने मेले की पुलिस चौकियों पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार की किटें वितरित कीं , ताकि पुलिसकर्मी को दवाई लेने के लिए कहीं दूर न जाना पड़े, परेशान ना होना पड़े।
अलुना के इस प्रयास से सभी पुलिसकर्मी बड़े प्रसन्न नजर आए और उन्होंने उनकी प्रशंसा की। श्री अलुना ने कहा कि , समाजसेवा (social work ) मानव जीवन का विशिष्ट गुण है। प्रत्येक व्यक्ति को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए।

Gajraula ,Amroha,Chetan RamkishanRetired army Tejveer Singh Aluna ,free medical camp in , police Kotwali gate , Ganga Mela Tigri.







