
एनटीआर जूनियर स्टारर फिल्म 'देवरा पार्ट 1' की पहली झलक रिलीज
मुंबई। मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर (NTR Jr) की आने वाली फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ (Devara: part 1) की पहली झलक रिलीज हो गयी है।
कोराताला शिव (Koratala Siva) द्वारा निर्देशित और युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स (NTR arts) द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ (Devara: part 1) नंदमुरी कल्याण राम (Nandamuri Kalyan Ram) द्वारा प्रस्तुत की गई है। अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है। ‘देवरा: पार्ट 1’ (Devara: part 1) की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
यह शानदार झलक फिल्म के भव्य पैमाने और देवरा के किरदार का परिचय देती है। एनटीआर जूनियर (NTR Jr) ने हर भाषा में अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग को परफेक्शन के साथ पेश कर सबको चौंका दिया है।
‘देवरा: पार्ट 1’ (Devara part 1) में सह-कलाकार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) हैं। यह फिल्म 05 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।