
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘देवा’ (Deva) से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
शाहिद कपूर ने दशहरा के पर्व पर अपनी आने वाली फिल्म देवा को लेकर एलान किया है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर फिल्म ‘देवा’ (Deva) का एलान किया है।
इसके साथ ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने फिल्म ‘देवा’ (Deva) का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बताया कि ‘देवा’ (Deva) अगले साल दशहरा 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
”देवा’ (Deva) के फर्स्ट लुक में शाहिद शॉर्ट हेयर कट, सनग्लासेज और हाथ में पिस्तौल लिए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म ‘देवा’ (Deva) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur की रॉय कपूर फिल्म्स (Roy Kapur Films) के बैनर तले किया जाएगा।