
Bareilly Witnesses Peaceful First Phase of Bar Council Elections
बरेली में बार काउंसिल ऑफ यूपी चुनाव के पहले चरण में 75.5% मतदान हुआ। जिला कचहरी और तहसीलों में अधिवक्ताओं ने उत्साह से वोट डाले।
बरेली में बार काउंसिल चुनाव का पहला चरण संपन्न
📍 Bareilly ✍️ Irfan Muneem
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव का पहला चरण शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया। दो दिनों तक चले मतदान में जिला कचहरी से लेकर तहसील न्यायालयों तक अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। अनुशासन और उत्साह के साथ अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे पहला चरण सफल रहा।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के 25 सदस्य पदों के लिए प्रदेशभर में 333 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण में अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार ‘ए’ से ‘सी’ श्रेणी वाले 22 जिलों में मतदान कराया गया। इनमें बरेली, बदायूं और अमरोहा प्रमुख रहे। शुक्रवार और शनिवार को मतदान के बाद पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई।
बरेली में 75.5% मतदान
बरेली जनपद में कुल 3,451 अधिवक्ता मतदाता पंजीकृत हैं।
शुक्रवार को 1,262 और शनिवार को 1,345 वोट पड़े।
दोनों दिनों में कुल 2,607 मत डाले गए, जो 75.5 प्रतिशत मतदान को दर्शाता है।
कुल 844 अधिवक्ता किसी कारणवश मतदान नहीं कर सके।
अंतिम दिन जिला कचहरी परिसर में सुबह से शाम तक मतदान को लेकर गहमागहमी बनी रही। वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं की भागीदारी साफ दिखी।
तहसीलों में भी रहा उत्साह
नवाबगंज तहसील (मुंसिफ कोर्ट)
कुल मतदाता 147
पहला दिन 102, दूसरा दिन 40
कुल मतदान 142, अनुपस्थित 5
बहेड़ी तहसील
कुल मतदाता 248
पहला दिन 125, दूसरा दिन 108
कुल मतदान 233, अनुपस्थित 15
फरीदपुर तहसील
कुल मतदाता 111
पहला दिन 54, दूसरा दिन 52
कुल मतदान 106, अनुपस्थित 5
सभी मतदान केंद्रों पर बार काउंसिल के निर्देशानुसार मूल पहचान पत्र अनिवार्य रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी में रहे।
शाहनवाज राना को मजबूत समर्थन का दावा
पहले चरण के मतदान के बाद कचहरी परिसर में चर्चाओं का दौर जारी रहा। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अनुसार पूर्व विधायक और वरिष्ठ अधिवक्ता शाहनवाज राना को इस चरण में मजबूत समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि उनका लंबा राजनीतिक अनुभव, पेशेवर समझ और अधिवक्ता हितों को लेकर सक्रियता उन्हें अलग पहचान देती है। इसी वजह से जिला कचहरी और तहसीलों में उनके पक्ष में सकारात्मक माहौल नजर आया।






बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव चार चरणों में पूरा होगा। सभी चरणों के मतदान और मतगणना के बाद निर्वाचित 25 सदस्य नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन करेंगे। पहले चरण के शांतिपूर्ण आयोजन से अधिवक्ता समुदाय में संतोष का माहौल है।






